सिंगरौली । स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सुबह मोरवा थाना परिसर में निरीक्षक कपूर त्रिपाठी ने सदलबल थाना परिसर की सफाई की गई।
इस दौरान माल खाना कक्ष, कंप्यूटर कक्ष, थाना परिसर में बनी लाइब्रेरी समेत थाना परिसर की पूर्ण सफाई झाडू लगाकर की गई।
गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर सुबह से ही पुलिस कर्मी थाने की सफाई में जुटे दिखे। जिसके बाद निरीक्षक ने सभी कर्मियों के साथ परिसर को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।