Singrauli News : बीते शनिवार रविवार की दरमियानी रात अज्ञात आरोपी ने निवास चौकी अंतर्गत ग्राम पापल में रामप्रसाद साहू की टागी से मारकर निर्मम हत्या कर दी थी। इस अंधी हत्या के मामले में सिंगरौली पुलिस अधीक्षक ने आज खुलासा कर दिया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुई प्रेस वार्ता में एसपी श्रीमती निवेदिता गुप्ता ने बताया कि मृतक राम प्रसाद अपनी नातिन पर बुरी नज़र रखता था। साथ ही वह अपनी विधवा बहू के साथ विवाह करना चाहता था। इस कारण से उसकी पत्नी सुमित्रा साहू ने ही अपने पति के कृतियों से तंग आकर उसकी हत्या कर दी।
क्या था पूरा मामला
बीते रविवार को फरियादिया सुमित्रा साहू ने चौकी निवास आकर अपने पति की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या करने की सूचना दी। जिसपर मर्ग क्रं. 180/24 धारा 194 बी.एन.एस.एस एवं अपराध क्रमांक 944/24 धारा 103(1) बी.एन.एस का कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस ने विवेचना के दौरान घटनास्थल पहुंचकर निरीक्षण, फोटोग्राफी, फिंगर प्रिंट व डाग स्काट द्वारा सर्चिग कराई गई। आसपास पड़ोस के लोगो से पूछताछ करने पर मृतक के द्वारा अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर प्रताडित करना बताया गया।
हत्या में किसी घर के व्यक्ति के शामिल होने के संदेह तथा घटना की रात्रि में मृतक की पत्नी व नातिन का घटना स्थल के पास ही सोए होने के कारण मृतक की पत्नी सुमित्रा साहू पति स्व. रामप्रसाद साहू 45 वर्ष से घटना के संबंध में पूछताछ की गई। तो उसने बताया कि उसका पति रामप्रसाद साहू बेटे कि मृत्यु के बाद से उसकी बहू को साथ लेकर पाहि वाले घर पर रहता था और बोलता था कि उसी के साथ शादी करना है।
इस बात को मना करने पर उसका पति आये दिन उसके साथ मारपीट करता था। इसके साथ ही नातिन को स्कुल नही जाने देता था व गलत नियत रखता था व उसके साथ गलत संबंध बनाने को बोलता था। इन्ही सब बातो से परेशान होकर दिनांक 21-09-24 की रात जब उसका पति रामप्रसाद साहू गहरी नींद में सो गया तब करीबन 02 बजे रात उसने घर की टांगी उठाकर पति के गर्दन पर मारा जिससे उसका पति चारपाई से जमीन पर गिर गया तथा वहीं पास में पड़ा पत्थर उठाकर पति के सिर में 8-10 बार मारा व उसके बाद पास पड़ी लाठी से 5-6 बार मारा, जिससे उसकी मौत हो गई।
इस तरह गिरफ्त में आई आरोपीया
घटना स्थल का निरीक्षण करते समय डॉग स्क्वाड के डॉग का शव के पास से मृतक के घर के अंदर चुल्हे एवं कुंए के पास बार-बार जाने के कारण, हत्या में किसी घर के व्यक्ति के शामिल होने के संदेह पर मृतक की पत्नि सुमित्रा साहू से विस्तृत पूछताछ करने पर पति द्वारा मारपीट व प्रताडित किये जाने के कारण हत्या करना स्वीकार किया।
उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण योगदान
उक्त कार्यवाही में एसपी श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देश एवं एएसपी शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन में एस.डी.ओ.पी. देवसर राहुल सैयाम, उपनिरीक्षक प्रियंका सिंह बघले, मनोज सिंह, विनय शुक्ला, सुरज सिंह, सहायक उपनिरीक्षक त्रिवेणी पाल, दीपनाराय, उपेन्द्र भदौरिया, प्रधान आरक्षक सचिन तिवारी, ज्ञानेन्द्र सिंह, आरक्षक प्रभात दुबे, रविराज सिंह, प्रवीण पाण्डेय, मोहित सिंह, अमित सिंह, बिट्टू सिंह, महिला आरक्षक विमला सिंह, किरन मवासे, आरक्षक अमरदीप सिंह, नीरज सिंह, बबलू यादव, सदन कुमार, ओम प्रकाश शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।