Singrauli News : अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक पदार्थ लोड ट्रक में लगी आग

By
On:

सिंगरौली । उड़ीसा प्रांत से अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक पदार्थ लोड कर सोलार इण्डस्ट्रीज बलियरी दो ट्रक आ रहे थे कि एक ट्रक के टायर में माजन मोड़ यातायात थाना के पास आग लग गई और धुआं निकलते देख सुबह 8 बजे तैनात यातायात आरक्षक ने ट्रक को खरा कराकर पूछतांछ कर आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया।

बताया जा रहा है कि एसपी निवेदिता गुप्ता सीसीटीव्ही फुटेज से निगरानी भी कर रही थी। आरक्षक ने अपनी जान को जोखिम में डालकर आग पर काबू पाया। इस दौरान दमकल भी पहुंच गया। दरअसल जानकारी के मुताबिक आज दिन गुरूवार की सुबह करीब 8 बजे पुलिस के अनुसार ट्रक क्रमांक ओडी 05 एजी 2433 उड़ीसा से अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक पदार्थ लोड कर सोलार इण्डस्ट्रीज बलियरी जा रहा था।

उक्त ट्रक जैसे ही मॉजन मोड़ पर तकरीबन 8 बजे पहुंचे उस ट्रक के पीछे वाले टायर में अचानक आग लग जाने से धुऑ निकलने लगा। धुऑ निकलते देख यातायात थाने से मॉजन मोड पर ड्यूटी में उपस्थित आरक्षक रामनरेश गुर्जर ने तत्परता पूर्वक ट्रक को खरा कराकर चालक से पूछने पर चालक भोला प्रसाद ने ट्रक में अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक पदार्थ लोड होना बताया।

जिसकी सूचना तत्काल आरक्षक ने पुलिस नियंत्रण कक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई एवं आरक्षक ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपनी जान की सुरक्षा किए बगैर आग पर काबू पाने के लिए आसपास उपस्थित लोगों की सहायता से बाल्टी में पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास किया गया और इसी दरमियान फायर ब्रिगेड द्वारा दमखम के साथ मौके पर पहुंच वाहन के टायर में लगी आग पर काबू कर लिया और फिर ट्रक को एनसीएल बाउंड्री में खरा कराकर खस्ताहाल ट्रक पर समस्त दस्तावेज की जांच पड़ताल की जा रही है। इधर उक्त ट्रक के टायर में लगी आग पर काबू पाने में निरीक्षक विद्यावारिधि थाना प्रभारी, सउनि सुरेश शुक्ला, प्रआर विनय सिंह, उमेश बागरी, आर रामनरेश गुर्जर, संजीव कुमार एवं नगर निगम के फायर ब्रिगेट के अधिकारी-कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।

एसपी के निगरानी से बड़ा हादसा टला

अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक पदार्थ से लदे ट्रक के टायर में आग लगने के बाद धुआं को उड़ते देख माजन मोड़ पर अफरा-तफरी एवं हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि आरक्षक की तत्परता एवं एसपी निवेदिता गुप्ता की सतत् निगरानी से बड़ा हादसा टल गया। यहां बताते चले की एसपी निरंतर सीसीटीव्ही पर निगाहें रखती है और वें खुद मॉनिटरिंग कर जहां भी कुछ गड़बड़झाला लगता है। तत्काल संबंधित थाने की पुलिस को निर्देश जारी कर करती है। यहां भी एसपी की निगरानी काम आ गई। इधर एसपी ने यातायात के आरक्षक रामनरेश गुर्जर को रिवॉर्ड देकर सम्मानित किया है।

बलियरी कांड जैसे हो सकता था हादसा

अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक पदार्थ से लदे एक नही दो ट्रक आ रहा था और दोनों का फासला चन्द कदम दूर था। वही वेलफेयर पुलिस फिलिंग स्टेशन भी है और ट्रक के टायर में आग इसी के आसपास लगी थी। यदि दुर्भाग्यवस हादसा होता तो बलियरी विस्फोटक कांड 5 जुलाई 2009 को हुआ था। जहां बलियरी क्षेत्र में हुए विस्फोट में 22 श्रमवीरों ने जान गवां दी थी। इधर चर्चा है कि माजन मोड़ चौराहे पर तैनात आरक्षक की संवेदनसीलता काम आई।

खटारा ट्रक को देख हर कोई हैरान

उड़ीसा प्रांत से अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक पदार्थ को परिवहन करने आ रहे ट्रक के स्थिति को देखकर हर कोई हैरान हो गया। ट्रक के वॉडी में जंग, टूटीफूटी वॉडी, जजर्र हालत एवं खटारा हालत में दिखा है। इतने जोखिम भरे विस्फोटक पदार्थ को ट्रक के सहारे भेजने एवं सोलार कंपनी के द्वारा परिवहन कराए जाने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर ही सवाल खड़े होने लगे। वही एसपी निवेदिता गुप्ता ने उक्त मामले को काफी गंभीरता से ली हैं।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV