सिंगरौली। कलेेक्ट्रोरेट शाखा के कई कक्षों के इर्दगिर्द पान-गुटखा के शौकीनों ने दिवालों को अपना पिंकदान बना दिया है। जबकि इसी मार्ग से संबंधित विभाग प्रमुखों का आना-जाना भी लगा रहता है। फिर भी इन अधिकारियों की नजर इल दिवालों पर नही पड़ रही है।
ये भी पढ़ें –OnePlus ने लांच किया यह सस्ता स्मार्ट Watch, जाने क्या है शानदार फीचर
दरअसल भारत सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान चला रखा है। शासकीय एवं अशासकीय दफ्तर, रेलवे स्टेशन, मोहल्लों, शहर एवं ग्रामीण अंचलों की गलियों, स्कूलों सहित अन्य का साफ सुथरा एवं स्वच्छ बनाए रखने के लिए निर्देश है। किन्तु कलेक्ट्रोरेट भवन में संचालित कई सरकारी दफ्तर पर शायद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह अभियान लागू होते नही दिख रहा है। जिसके चलते उप पंजीयक दफ्तर के मुख्य द्वार के दोनों ओर, आवक-जावक शाखा की खिड़की से, बॉथरूम के सामने, दिव्यांग रेलिंग के बगल के दिवाल व फर्स को गुटखा एवं पान के शौकीनों ने लाल कर रखा है।
ये भी पढ़ें –क्या आपके घर के पास BSNL का टावर है या नहीं, ऐसे लगाएं पता
जहां फर्स एवं दिवालों को इस तरह देख संबंधित विभाग प्रमुखों को कोसने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं। आरोप है कि विभाग प्रमुख ही स्वच्छ भारत अभियान के प्रति गंभीर नही है। लिहाजा उक्त विभाग के इर्दगिर्द दिवाले अघोषित पिंकदान कलेक्ट्रोरेट भवन के सुन्दर भवन में दाग लगा रहे हैं। फिर भी जिम्मेदार अधिकारी ऑख बन्दकर इसी मार्ग से कार्यालयीन समय में आना-जाना रोजाना होता है। फिर भी इस लाल रंग धब्बे नही दिखाई देते हैं।