Singrauli Samachar : टूटे पुल से लोग कर रहे खतरनाक सफर, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

By
On:

सरई तहसील दफ्तर से महज 10 से 15 मीटर दूर बर्दिया नाला पर बनी पुलिया भरी बारिश के दिनों में एक महीने पूर्व पुलिया क्षतिग्रस्त हो चुकी है। तब से आज तक इसका मरम्मत कार्य नहीं कराया जा सका। अंदेशा है कि नगर परिषद किसी बड़े हादसे के इंतजार में है।

गौरतलब है कि अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में मूसलाधार बारिश के दौरान करीब 5 वर्ष पूर्व लाखों रूपये के लागत से पंचायत द्वारा बनाई गई पुलिया पूरी तहर से क्षतिग्रस्त हो गई। जिसका मुआयना देवसर एसडीएम व तहसीलदार ने भी किया था। लेकिन दो-तीन महीने बाद भी क्षतिग्रस्त पुलिया का मरम्मत कार्य नगर परिषद के द्वारा नही कराया गया। लिहाजा क्षतिग्रस्त पुलिया किसी बड़े हादसे के इंतजार में है और इसी इंतजार शायद नगर परिषद का अमला भी किसी बड़े हादसे के इंतजार में बैठा है।

इसीलिए पुलिया का मरम्मत कार्य नहीं कराया जा रहा है। इधर यहां के रहवासी बताते हैं कि उक्त मार्ग से तहसील, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं थाना सरई पहुंचने के लिए सबसे सरल एवं आसान रास्ता है। अब पुलिया के टूट जाने से 2 किलोमीटर अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ता है। यहां के रहवासियों ने यह भी बताया कि अधिकारियों के लापरवाही का खामियाजा यहां के लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

जबकि सप्ताह में दो बार देवसर के एसडीएम का सरई में आना-जाना होता है। इसके बावजूद इस क्षतिग्रस्त पुलिया का मरम्मत कार्य कराने के लिए जिम्मेदार अधिकारी भी जहमत नही उठा रहे हैं। रहवासियों ने कहा है कि गुणवत्ता विहीन पुलिया का निर्माण कार्य हुआ था। जिसके कारण चन्द वर्षों में ही तेज बारिश में क्षतिग्रस्त हो गई। इसकी भी जांच होनी चाहिए। रहवासियों ने इस ओर कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराते हुये क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण कार्य शीघ्र कराए जाने की मांग की है।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV