सिंगरौली । गढ़वा थाना क्षेत्र के तमई निवासी विनय केवट का आज तीसरे दिन भी सोन नदी में एसडीआरएफ और होमगार्ड के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। लेकिन उनके हाथ खाली रहे। वही विनय के परिजन मा-पिता व अन्य की ऑखे भी निहारते-निहारते पत्थरा गई।
ज्ञात हो कि तमई निवासी विनय केवट एवं कमलेश केवट दुर्गा पंडाल से दिन रविवार की रात करीब 9:30 बजे अपने घर पैदल वापस आ रहे थे कि चितावल के सोन नदी पुल पर बेलगाम बेक ाबू बाईक सवार ने टक्कर मार दिया था। जहां कमलेश पुल के ऊपर ही घायल होकर गिर पड़ा और विनय वही से लापता हो गया।
यह खबर पूरे गांव में सनसनी की तरह फैली और घटना की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी नौडिहवा उदयचन्द्र करिहार एवं गढ़वा टीआई के साथ अन्य पुलिस बल के साथ पहुंचे। वही दो दिन से सोन नदी चितावल में एसडीआरएफ और होमगार्ड के जवान तथा स्थानीय गोताखोर विनय के तलाश में लगी हुई है। आज भी पूरे दिन रेस्क्यू ऑपरेशन चला। लेकिन देर शाम तक कोई खोज-खबर नही है।