Singrauli News : 24 घंटे के बाद भी विनय का नही लगा सुराग

By
On:

Singrauli News :। गढ़वा थाना क्षेत्र के चितावल सोन नदी पुल पर बीती रात पैदल जा रहे दो राहगीरों को मोटरसाइकिल सवार चालक ने टक्कर मार दिया था। जहां एक व्यक्ति पुल के नीचे सोन नदी में गिर पड़ा। जबकि दूसरा व्यक्ति व मोटरसाइकिल चालक तथा उसमें सवार तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके से पुलिस पहुंच पुल के नीचे नदी में गिरे विनय केवट की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी कमलेश केवट पिता रामाधर केवट उम्र 19 वर्ष निवासी तमई ने नौडिहवा पुलिस चौकी के यहां एफआईआर दर्ज करते हुये बताया कि स्थापित दुर्गा कार्यक्रम देखकर वापस पंडाल से विनय केवट के साथ सोन नदी पुल पर से पैदल आ रहा था कि 6 सितम्बर की रात करीब 9:30 बजे मोटरसाइकिल वाहन क्रमांक एमपी 66 एमएल 2577 में चालक के साथ तीन लोग सवार थे। मोटरसाकिल बेकाबू गति में थी। पुलिस ने बताया कि बाईक सवार चालक ने राहगीर कमलेश एवं विनय केवट को टक्करमार दिया।

यह भी पड़े : Singrauli News : मारपीट के मामले में 13 वर्षों से फरार स्थायी वारंटी को निगरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

जहां कमलेश पुल के ऊपर बेहोसी हालत में गिर पड़ा। वही चर्चा है कि विनय का पता नही चल पा रहा। पुलिस मान रही है कि विनय सोन नदी के गहरे पानी गिर गया है। जिसकी आज दिन सोमवार की सुबह से लेकर देर शाम तक एमडीआरएफ की टीम तलाश में लगी रही।

मौके पर एसडीओपी चितरंगी आशीष जैन, तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह, गढ़वा थाना प्रभारी टीआई अनिल पटेल, नौडिहवा चौकी प्रभारी उदयचन्द्र करिहार सहित पुलिस बल व स्थानीय गोताखोर विनय की तलाश में जुटे रहे। किन्तु अंधेरा होने के कारण आज रेस्क्यू रोक दिया गया है। कल दिन मंगलवार को फिर से शुरू किया जाएगा।

 

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV