Singrauli Samachar : नानक आया नानक आया, कल तारण गुरु नानक आया

By
On:

सिंगरौली। श्री गुरु नानक देव जी का 555वां प्रकाश वर्ष ऊर्जाधानी में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय बैढ़न में प्रभात फेरी कर कीर्तन, लंगर सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गये।

श्री गुरु नानक देव जी के 555वां प्रकाश पर्व के अवसर पर ऊर्जांचल के समस्त गुरुद्वारे में लगातार एक सप्ताह से सुबह संगतों द्वारा प्रभात फेरी प्रात: नगर में निकली जाती रही। जिसके साथ ही 13 नवम्बर को अखण्ड पाठ साहिब का पाठ प्रारम्भ किया गया था । जिसकी समाप्ति आज सुबह गुरुद्वारा साहिब में कई गयी । आज श्री प्रकाश पर्व के दिन प्रात 10 बजे से स्थानीय संगत तथा कीर्तन रागी जत्था ने कीर्तन किया । प्रकाश पर्व के अवसर पर टाटानगर से आए रागी जत्था भाई मनप्रीत सिंह द्वारा अमृतवानी से कीर्तन किया । धन सतगुरु गुरुनानक देव के इतिहास बताया ।

भाई रागी मनप्रीत सिंह द्वारा बहुत सारे कीर्तन किया गया। जिसमें से मिटी धुंध जग चानन होआ। कल तारण गुरु नानक आया, कीर्तन भी प्रमुख रूप से किया गया। इसके बाद आनंद साहिब के पाठ की समाप्ति के बाद अरदास फिर गुरु का लंगर की वितरित किया गया । ऊर्जांचल की संगत इस पर्व के उत्साह पूर्वक मनाते हुए सुबह से ही गुरुद्वारे में एकत्रित हो गई । पाठ की समाप्ति 2:30 बजे किया गया। लंगर की सेवा 12 बजे से प्रारम्भ कर दिया गया ।

कई हजारों स्थानीय लोगों ने लंगर प्रसाद लिया। बैढ़न गुरुद्वारा के अलावा जयंत, बीना, रेनुसागर, शक्तिनगर एवं सिंगरौली के गुरुद्वारे में भी सुबह कीर्तन दरबार किया गया । बैढ़न गुरुद्वारा में मुख्य रूप से सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल, एसडीएम सृजन वर्मा, डीपीओ महेन्द्र सिंह गौतम, सीएसपी पीएस परस्ते साथ ही अन्य लोगो को सेवा के लिए गुरुद्वारा कमिटी ने सरोपा भेट कर सम्मान किया । इसके अवाला अन्य गुरुद्वारा समिति के अध्यक्ष, समिति सदस्य के साथ के साथ समस्त साध संगत ने कीतर्न वाणी सुनकर निहाल हुए ।

बैढ़न मे मनाया गया केंद्रीय रूप से प्रकाश पर्व

श्री गुरुनानक देव महाराज का 555वां प्रकाशपर्व केंद्रीय रूप से श्री गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा बैढ़न में श्रद्धापूर्वक एवं हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा में विशेष रूप से साज-सज्जा की गई। कार्यक्रम स्थल गुरुद्वारा को सजाया गया। जहां सभी जगह से संगत एकत्रित हुई। कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुरुनानक जयंती मनाई जाती है। इस बार गुरुनानक जयंती 15 नवंबर यानी शुक्रवार को मनाया गया । हर साल कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि के दिन गुरु नानक जयंती मनाई जाती हैण् इस दिन आयोजित होने वाली सभाओं में गुरु नानक देव के द्वारा दी गई शिक्षाओं के बारे में बताया जाता है और गुरु ग्रंथ साहिब पाठ किया जाता है। गुरुद्वारों में आज के पूरे दिन सेवा और भक्ति का संगम चलता रहा ।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV