Singrauli News : घर से गायब किशोरी को मोरवा पुलिस ने नोयडा से किया बरामद

By
Last updated:

सिंगरौली । बीते 18 जुलाई को मेढ़ौली निवासी एक 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी घर में बिना किसी को बताए गायब होने की सूचना पर मोरवा थाना पुलिस ने सायबर सेल की मदद से उसे गौतम बुद्धनगर नोयडा से दस्तायाब का परिजनो को सुपूर्द कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन एवं एसडीओपी के के पाण्डेय के मार्गदर्शन में मोरवा थाना प्रभारी निरीक्षक कपूर त्रिपाठी द्वारा गठित टीम को नाबालिक किशोरी को दस्तायाब करने में कामयाबी मिली है। जानकारी के अनुसार बीते 18 जुलाई को आदर्श गंगा स्कूल मोढ़ौली के समीप निवासी एक 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी घर में बिना किसी को बताए गायब हो गयी थी।

काफी खोजबीन करने पर उसका पता नही चलने पर परिजनो ने मोरवा थाना में इसकी लिखित शिकायत की। पुलिस ने गुम इंसान का मामला दर्ज कर तलाश में जुट गयी। बताया गया है कि मेढ़ौली के ही नाबालिग के साथ घर में बिना किसी को बताएं बरगवां गई वहां से वह रीवा चली गयी। तथा वहा से दोनो लोग नोयडा दिल्ली पहुंच गये। गौतम बुद्धनगर नोयडा में एक मकान भाड़े पर लेकर रहने लगे।

सायबर सेल की मदद से मोरवा थाना पुलिस की एक टीम नोयडा पहुचकर नाबालिग किशोरी एवं किशोर को दस्तायाब कर मोरवा में लाकर उनके परिजनो को सुपूर्द कर दिया है। उक्त कार्यवाही गोरबी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक भिपेन्द्र पाठक, उपनिरीक्षक रूद्र प्रताप सिंह, आरक्षक नीरज यादव, महिला आरक्षक गायत्री उइके, सायबर सेल से शोभाल वर्मा एवं नन्द किशोर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV