सिंगरौली। मोरवा पुलिस ने मंगलवार शाम कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को गांजे के साथ पकड़कर कार्यवाही की है। आरोप है कि व्यक्ति पड़ोसी राज्य के सोनभद्र जिले से मादक पदार्थ लाकर क्षेत्र में बेचा करता था। प्राप्त जानकारी अनुसार कस्बा भ्रमण के दौरान मोरवा पुलिस को सूचना मिली थी की एक व्यक्ति सीईटीआई रेलवे पुलिया के पास गांजे की बिक्री के लिए खड़ा है।
पुलिस कर्मियों ने उक्त जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। इसके बाद एएसपी एवं एसडीओपी कृष्ण कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में निरीक्षक कपूर त्रिपाठी ने उपनिरीक्षक आरपी सिंह के साथ एक टीम रवाना कर आरोपी पटवारी-छोटेलाल खैरवार पिता शिव प्रसाद खैरवार उम्र 46 वर्ष निवासी बूढ़ीमाई को धर दबोचा।
पुलिस को उसके पास से प्लास्टिक के झोले में गांजा बरामद हुआ है। पुलिस द्वारा पकड़े गए करीब 450 ग्राम गांजे की कीमत 9 हजार आंकी गई है।