सिंगरौली। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्योपुर जिले के विजयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से सिंगल क्लिक से लाड़ली बहना के 1.29 करोड़ बहनों के खाते में सिंगल क्लिक से 1857 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की।
वही सिंगरौली जिले की 2 लाख से अधिक लाडली बहने लाभान्वित हुई। वही प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत 57 हजार 116 लाभार्थी हुयें लाभान्वित हुई। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन अटल बिहारी सामुदायिक भवन में सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह, देवसर विधायक राजेन्द्र मेश्राम, ननि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, एसपी निवेदिता गुप्ता के उपस्थिति में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ प्रारंभ हुआ तथा लाडली बहनों के द्वारा मंचासीन अतिथियों को राखी बाधी गई।