Singrauli News : बाइक सवार भाई-बहन को बदमाशों ने लूटा

By
On:

सिंगरौली। सीधी के ग्राम हड़बड़ो से अपनी बहन को लेकर बीए फाईनल की परीक्षा दिलाकर वापस घर जा रहे भाई-बहन को तीन बदमाशों ने बरका चौकी क्षेत्र के महुली मुख्य मार्ग में लूटपाट करते हुये भाई-बहनों के साथ जमकर मारपीट की है।

घटना की खबर लगते ही मौके से बरका चौकी प्रभारी तत्काल बल के साथ पहुंच घेराबंदी करते हुये एक संदेही आरोपी को हिरासत में लेकर पूछतांछ करते हुये दो अन्य आरोपियों के तलाश में जुट गई है। जानकारी के अनुसार ग्राम हड़बड़ों निवासी नीरज गुप्ता अपनी बहन को शासकीय कॉलेज बरका में आज दिन शुक्रवार को बीए फाईनल का परीक्षा दिलाने मोटरसाइकिल से लाया था।

परीक्षा देने के बाद शाम करीब 6 बजे वापस अपने घर मोटरसाइकिल से भाई-बहन जा रहे थे कि बरका चौकी क्षेत्र के महुली गांव के मुख्य मार्ग में तीन बदमाश मोटरसाइकिल खड़ी कराकर युवती के गले से सोने की चैन एवं नीरज का ब्रेसलेट लूटकर पत्थर एवं हाथ से मारपीट करने लगे। पीड़ित नीरज गुप्ता ने नवभारत को बताया कि करीब 20 मिनट तक हम दोनों भाई-बहन के साथ आरोपियों ने मारपीट करते रहे। जैसे ही मौका लगा बरका चौकी प्रभारी को फोन किया। सूचना मिलते ही करीब 5 मिनट के अन्दर ही चौकी प्रभारी सूरज सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच एक संदेही को घेराबन्दी कर दबोच लिया। वही दो आरोपी भागने में सफल हो गए।

पीड़ित पक्ष को सरई थाने में एफआईआर के लिए बुलाया गया है। नीरज गुप्ता एवं उनके बहन के साथ हुई वारदात के बारे में चौकी प्रभारी ने पुष्टि की है और कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। फिलहाल उक्त घटना से लोगबाग दहशत में हैं।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV