सिंगरौली । माड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हिया निवासी एक महिला के साथ गांव के ही एक आरोपी ने पिछले दिनों 3 नवम्बर को रात में दुराचार किया था। जिसकी रिपोर्ट पर आज थाने में पीड़िता के द्वारा दर्ज कराई गई है।
पुलिस के अनुसार ग्राम कुम्हिया निवासी एक 21 साल की महिला ने रिपोर्ट किया है कि उसका पति पिकअप वाहन लेकर झारा चला गया था। जहां 3 नवम्बर की रात करीब 10:30 बजे बाथरूम करने घर से बाहर जैसे गई थी कि दरवाजा खुला देख आरोपी कमरे के अन्दर घुस चारपाई के नीचे छिप गया और बाद में आरोपी प्रवीण जायसवाल उर्फ मुकुट ने दुराचार किया और इस दौरान उसने गला दबाने का प्रयास करते हुये जान से मारने का धमकी दिया। फरियादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज आरोपी की तलाश में जुट गई है।