सिंगरौली। चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम धवई के सिमारी टोला निवासी एक अधेड व्यक्ति बीते दिवस कल शाम को फांसी के फंदे पर झूल आत्महत्या कर लिया है। सूचनाकर्ता प्रेमलाल यादव ने चितरंगी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके पिता जमुना प्रसाद यादव उम्र 48 वर्ष सजायप्ता केन्द्रीय जेल रीवा में बन्द है।
14 अगस्त से 29 अगस्त के लिए पैरोल पर आये हुये थे। 17 अगस्त की अल सुबह शौच के बहाने निकले थे। इसके बाद से मॉ, चाचा सहित हम सभी उनके तलाश में लगे हुये थे। खटाल के समीप महुआ के पेड़ की डाली में फांसी की फंदे पर झूल आत्महत्या कर लिया है।
घटना की सूचना पर पुलिस मामला दर्ज करते हुये जांच में ले ली है।