सिंगरौली 30 जुलाई। गढ़वा थाना क्षेत्र के रामबली कोल पिता रामचन्द्र कोल निवासी के कराई उम्र 55 वर्ष आज शाम 5 बजे पनवार गांव स्थित बंधा में नहाने कूदा था।
जहां कई घण्टे तक बाहर न आने पर डूबने की आशंका होते देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस स्थानीय गोताखारों की मदद से तलाश की जा रही है।
लेकिन उसका कोई सुराग नही चल रहा है। देर शाम बैढ़न से एनडीआरएफ की टीम रवाना हो गई। फांसी पर झूला 17 साल का बालिका- चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम सुकहर निवासी एक 17 साल की किशोरी घर के समीपी महुआ पेड़ की डाली में कपड़े की रस्सी बनाकर फांसी लगा ली।