विंध्यनगर 1 सितम्बर। एक मासूम बालिका के साथ ज्यादती करने वाले आरोपी को पुलिस ने सीमावर्ती यूपी सोनभद्र के शक्तिनगर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी ने उक्त घटना को कल दिन शनिवार को अंजाम दिया था। यह त्वरित कार्रवाई विंध्यनगर टीआई अर्चना द्विवेदी एवं उनकी टीम ने एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देश पर किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी विन्ध्यनगर अर्चना द्विवेदी को 9 वर्षीय बालिका के साथ ज्यादती होने की सूचना मिलने पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए चौकी प्रभारी जयंत के नेतृत्व में एक टीम गठित कर रवाना किया गया। जहां आरोपी प्रेमनाथ पिता विश्वनाथ यादव उम्र 44 वर्ष निवासी बस स्टैण्ड के पास शक्तिनगर को उस समय बस स्टैण्ड शक्तिनगर से गिरफ्तार कर लिया गया। जब वह कहीं बाहर भागने की फिराक में बस का इंतजार कर रहा था।
पुलिस ने आरोपी को आज गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे न्यायालय द्वारा न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेज दिया गया है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक अर्चना द्विवेदी, उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, शीतला यादव, एएसआई श्यामबिहारी द्विवेदी, उत्तम सिंह, प्रआर भूपेन्द्र सिंह, सिरदेलाल, रूक्मिणी तिवारी, आर दीपक यादव, महेश पटेल, रानू सिंह का सराहनीय योगदान रहा।