Singrauli News: स्कूली बच्चों को पीसी के बूम पर बिठाकर कराया नाला पार

By
On:

सिंगरौली । एनएच 39 सीधी-सिंगरौली के निर्माणाधीन फोरलेन के संविदाकार कर्मचारियों ने घोर लापरवाही पूर्वक बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास किया।

ज्ञात हो कि सीधी-सिंगरौली एनएच 39 का निर्माण कार्य लगभग बंद है। ऐसे में भारी बरसात के कारण कई जगह जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई थी। मोरवा स्थित भूसामोड़ पर निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में लबालब पानी भर गया था। जिसे संज्ञान में लेकर एमपीआरडीसी ने निर्माणाधीन कंपनी को मार्ग सुगम कराने के लिए दबाव डाला। जिसके बाद निर्माण में लगी कंपनी तिरुपति बिल्डकॉन ने पहले पंप लगाकर उसके बाद रास्ते में खुदाई कर पानी निकालने की कवायद की जाने लगी।

ऐसे में भूसामोड़ व आसपास के रहने वाले लोगों को काफी लंबा चक्कर लगाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। कई रहवासियों का आरोप है कि गत दिवस की शाम निर्माणाधीन कंपनी ने कोई वैकल्पिक व्यवस्था न करते हुए पानी निकालने के लिए मार्ग में गड्ढा खोदकर लगाई गई पीसी मशीन से बच्चों की जान को जोखिम में डालकर उन्हें मार्ग पार कराया गया।

गौरतलब है कि बड़े अधिकारियों की अनदेखी में कराए जा रहे इस कार्य में भारी लापरवाही बरती गई। बताया जाता है कि तिरुपति बिल्डकॉन कंपनी के सुपरवाइजर सुनील शुक्ला के कहने पर पीसी चालक ने बच्चों को पीसी की बूम पर खड़ाकर मार्ग पार कराया गया। वही निर्माण में लगी कंपनी द्वारा निर्माण में भी अनियमिताएं बरती गई हैं । जिस कारण बनाये गए मार्ग में भी गड्ढे हो गए हैं।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV