Singrauli News : 12 घंटे के अन्दर अपहृता किषोरी को सीधी से किया बरामद

By
On:

सिंगरौली। जयंत पुलिस चौकी क्षेत्र के गोलाई बस्ती से आज शनिवार की सुबह गायब एक 12 साल की बच्ची को पुलिस ने 12 घण्टे के अंदर ही सीधी से बरामद करने में सफलता हासिल की है। चौकी प्रभारी अभिषेक पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देश व एएसपी शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन, सीएसपी पीएस परस्ते के सतत निगरानी तथा थाना प्रभारी विन्ध्यनगर अर्चना द्विवेदी के मार्गदर्शन में गायब किषोरी को तलाषने में कामयाब रहे।

जयंत चौकी पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी निवासी कुबरी थाना बहरी हाल-गोलाई बस्ती जयंत ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 28 जुलाई को उसकी लड़की उम्र 12 वर्ष घर से बिना बताये कही चली गयी है जिसकी पता तलास आसपास एवं नात रिस्तेदारी में की गई लेकिन अपहृता का कोई पता नही चली है रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबंद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दौरान विवेचना चौकी प्रभारी जयंत द्वारा तत्काल अपहृता की तलास के लिए एक टीम गठित की गई जो अपहृता की तलास चौकी जयंत कस्बा में की गई, तो पता चला कि कि अपहता को बस में सीधी तरफ जाते देखा गया है, जिस पर तत्काल टीम जिला सीधी रवाना किया गया, जिसे रवाना टीम द्वारा सीधी में दस्तयाब किया गया। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी जयंत उनि अभिषेक पाण्डेय, सउनि राजवर्धन सिंह, उत्तम सिंह, प्रआर विष्णु रावत, सतीश मिश्रा, सुनील मिश्रा आर. महेश पटेल, की सराहनीय भूमिका रही है।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV