सिंगरौली । बगदरा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम खम्हरिया निवासी एक पॉच वर्ष की मासूम बालिका को बीती रात सोते समय जहरीला सर्प ने काट लिया जहा उसकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार खम्हरिया निवासी शीतला साकेत की बेटी रमिता साकेत परिजनो के साथ रात में खाना खाकर सोई हुई थी कि उसे जहरीले सर्प ने डस लिया आज सुबह जब लोगो की नीद खुली तो देखा कि रमिता साकेत उम्र 5 वर्ष मृत हालत मे पड़ी थी। घटना की सूचना पुलिस को दी। जहा पुलिस मौके से पहुच शव को अपने कब्जे में लेते हुये जॉच शुरू कर दी।