Singrauli News : गुणवत्ता विहीन कार्य होने पर एजेंसी एवं उपयंत्री तथा एसडीओ होंगे जिम्मेदार

By
On:

सिंगरौली । नगरीय क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यो को समय पर गुणवत्ता के साथ एवं निर्धारित मापदण्डो और स्टीमेट के आधार पर ही निर्माण कार्यो को पूर्ण करें। गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जावेगी।

उक्त आशय के निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित नगर निगम क्षेत्रांतर्गत चल रहे निर्माण कार्यो सहित साफ-सफाई व्यवस्था तथा जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा ननि आयुक्त को दिया गया। बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर ने नगरीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना बीएलसी घटक एवं एएचपी घटक के क्रियान्वन के प्रगति की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये गये कि पीएम आवास योजना के अधूरे निर्माण कार्यो का सर्वे कराकर कार्य को पूर्ण कराएं। कलेक्टर ने नगरीय क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यो के प्रगति की जानकारी पश्चात निर्देश दिये कि चल रहे निर्माण कार्यो को समय पर गुणवत्ता के साथ समय पूर्ण कराएं।

यदि निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन किया गया तो संबंधित एजेंसी सहित उक्त जोन के सहायक एवं उपयंत्री जो भी जिम्मेदार होंगे। उनके विरूद्ध कार्यवाही करें। कलेक्टर ने नगर निगम में क्रय किये जा रहे विभिन्न सामग्रियों के संबंध में जानकारी लेने के पश्चात निर्देशित किया कि क्रय समिति गठित कर बाजार मूल्य के आधार पर ही सामंग्री क्रय जिससे पारदर्शिता बनी रहे।

उन्होंने अमृत योजना के दोनों घटको की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया कि हर घर में शुद्ध पेयजल का नियमित रूप से सप्लाई करें तथा इस पर निरंतर निगरानी बनाये रखे। वही सिवरेज निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुये कहा कि सिवरेज निर्माण कार्य में प्रगति लाएं तथा जो उक्त के संबंध में दूसरी बार टेंडर की प्रक्रिया की गई है। उसमें पारदर्शिता के साथ कार्यवाही करें। ताकि सिवरेज का कार्य समय पर पूर्ण हो सके। वही नगर परिषद बरगवां के सीएमओ को निर्देशित किया कि विगत जनवरी से अभी तक जो भी सामग्री नगर परिषद ने क्रय किया है उसका लेखा जोखा प्रस्तुत करें। बैठक में ननि आयुक्त डीण्के शर्मा के द्वारा नगरीय क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यो के संबंध में कलेक्टर को अवगत कराया गया। इस दौरान कार्यपालन यंत्री ननि व्हीपी उपाध्याय, उपायुक्त आरपी बैस, सहायक यंत्री विपिन तिवारी, अमिताभ यादव सहित ननि के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV