Singrauli News : पत्नी की लम्बी आयु के लिए पति ने रखा व्रत, उपहार में मिला हेलमेट

By
On:

सिंगरौली। करवा चौथ पर कई गृहिणियों ने उपहार के रूप में अपने-अपने पति को हेलमेट दिया है। एसपी निवेदिता गुप्ता के इस पहल का सकरात्मक सफल परिणाम है। वही इस दौरान पता चला कि राजू तिवारी पिछले सात वर्षों से अपनी पत्नी की लम्बी आयु के लिए दोनों साथ-साथ करवा चौथ पर व्रत रखते आ रहे हैं।

सिंगरौली पुलिस के यातायात जागरुकता अभियान से प्रेरित होकर महिलाओ नें करवा चौथ के त्योहार पर अपने-अपने पतियों को उपहार के रुप में हेलमेट दिया। करवा चौथ पर अक्सर देखा जाता है कि पत्नियां अपने पति की लम्बी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। मगर जिला मुख्यालय के वार्ड 40 प्रयाग पथ गली में पति ने अपनी पत्नी के साथ करवा चौथ का व्रत रखा। इस दौरान पत्नी ने अपने पति की सुरक्षा के लिए उन्हें उपहार में हेलमेट भेंट किया। प्रयाग पथ गली के दो परिवार में पत्नी के साथ पति भी करवा चौथ का व्रत पिछले सात वर्षों से रख रहे हैं। इस संबंध में पत्नी सुनीता तिवारी ने बताया कि आज करवा चौथ पर हमने अपने पति को हेलमेट उपहार में दिया है।

पति राजू तिवारी ने बताया कि मैं 7 वर्षों से व्रत रखता हूं। जब हमारी पत्नी हमारे लिए व्रत रख सकती है तो हम क्यों नहीं रख सकते। उन्होंने प्रण किया कि आज से हम जब भी घर से बाहर निकलेंगे सीट बेल्ट और हेलमेट जरूर लगाकर चलेंगे। वहीं पर मौजूद नितेश द्विवेदी ने बताया कि मैं यूनियन बैंक में गनमैन का काम करता हूं। जब मुझे मेरी पत्नी के द्वारा कहा गया की आंख बंद करिए आपको उपहार देना चाहते हैं तो हमने देखा कि हेलमेट ही क्यो तो पत्नी ने कहा कि आपकी सुरक्षा का ख्याल रखना हमारा कर्तव्य बनता है।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV