सिंगरौली । कोतवाली बैढ़न थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक सूर्यभान साकेत का विगत माह पुलिस महानिरीक्षक रीवा के द्वारा मऊगंज जिले के लिए तबादला कर दिया गया था। तत्पश्चात तबादला आदेश में संशोधन कर प्रधान आरक्षक का तबादला मऊगंज से सीधी जिले के लिए कर दिया गया था।
प्रधान आरक्षक के द्वारा उक्त तबादला आदेश के विरुद्ध उच्च न्यायालय जबलपुर में याचिका दायर की गई थीं। जिस पर उच्च न्यायालय जबलपुर के द्वारा 8 जनवरी को पारित आदेश में मऊगंज एवं सीधी के लिए जारी स्थानांतरण आदेश पर स्टे दिया गया है। प्रधान आरक्षक अब सिंगरौली जिले में ही पदस्थ रहेंगे। यह जानकारी जैसे ही सिंगरौली जिले के आमजन को हुई सभी ने खुशी जाहिर की है।