सिंगरौली। बरगवां थाना क्षेत्र के गोरबी-गोदवाली मार्ग नेशनल हाईवे हिंडालको गेट के समीप अज्ञात वाहन के टक्कर से आधा दर्जन मवेशियों की मौत हो गई। हालांकि दुर्घटना करने वाले वाहन कौन है। अभी पता नही चल पाया है।
किन्तु पुलिस मवेशियों को घटनास्थल से हटवा दी है जानकारी के अनुसार बरगवां थाना क्षेत्र के हिंडालको गेट नंबर 1 के पास नेशनल हाईवे पर अज्ञात कोल वाहनों की चपेट में आने से 6 गायों की दर्दनाक मौत हो गई है। यह दुर्घटना बीती रात की है । जहां पर अज्ञात कोल वाहन ने 6 गोवंश को टक्कर मार दिया। जहां मौके पर 6 गायों की दर्दनाक मौत हो गई ।