सिंगरौली । व्यवसायिक प्लाजा गनियारी को जर्जर घोषित कर जमीदोज कराने को लेकर दुकानों को खाली करा दिया गया है। जहां संयुक्त व्यापार मंडल ननि एवं जिला प्रशासन के आनन फानन की कार्रवाई से खफा हंै।
आज संयुक्त व्यापार मंडल बैढ़न के अध्यक्ष राजाराम केसरी के अगुआई में अभिलास जैन के साथ व्यापारीगण, महापौर रानी अग्रवाल के दफ्तर पहुंच 8 बिन्दुओं का पत्र सौंपा है। महापौर को अवगत कराया है कि व्यवसायिक प्लाजा के सामने व पीछे पक्की दुकान का निर्माण हो, टेन्डर की वर्तमान रकम को लीज ग्राहिता को देकर प्लाजा के सामने और पीछे पक्की दुकान बनाने के अनुमति दें, अस्थायी व्यवस्था तक भू-भाटक और कियारा शून्य की जाए, ननि क्षेत्र में व्यवसायिक प्लाट दिया जाए, किरायादारों को लीज ग्राहिता के बाद द्वितीय प्राथमिकता पर रखी जाए, मय ब्याज सहित आज के वर्तमान बाजार मूल्य से रकम वापस कराई जाए, दुकाने पक्की बनाकर दें, समस्त बिन्दु एवं शर्ते लिखित रूप से लीज ग्राहिता को दिया जाए। इस दौरान सहायक यंत्री प्रवीण गोस्वामी सहित अन्य व्यापारी मौजूद थे।