Singrauli News : देवसर को जिला बनाने के लिए तथ्यात्मक, मजबूत दावा पेश करेंगे: घनश्याम

By
On:

देवसर । क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी, राजनीतिक विचारक व सामाजिक चिंतक घनश्याम पाठक के नेतृत्व में विगत दिनों ग्राम जोगिनी में तथा क्षेत्र के अन्य कई गांवों में बैठक कर देवसर को जिला बनाए जाने तथा देवसर के अस्तित्व को लेकर लगातार बैठकर जन जागरूकता के साथ-साथ जनमत हासिल करने का निरंतर प्रयास जारी है।

श्री पाठक के नेतृत्व मेंहाल ही में हुई बैठक के दौरान इस बात की सहमति बनी कि म.प्र. सरकार ने हाल ही में जिले एवं तहसीलों के सीमाओं के निर्धारण के लिए मनोज श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गठित परिसीमन आयोग के समक्ष देवसर को जिला बनाने के संबंध में तथ्यात्मक व ऐतिहासिक संदर्भों के साथ मजबूत दावा पेश किया जाएगा और अपनी मांगों को लेकर हम सब क्षेत्र के लोगों के साथ लोकतांत्रिक तरीके से सरकार के समक्ष अपनी मांग रखेंगे।

विगत दिनों ग्राम जोगिनी में संघर्ष समिति की हुई बैठक के दौरान श्री पाठक के अलावा पूर्व सरपंच रमापति शुक्ला, कालीचरण चतुर्वेदी, रमाशंकर शुक्ला, इब्राहिम, राम प्रसाद बैस, रामकरण बैस, हाजी सत्तार, हाजी सद्दीक, गणेश प्रसाद साहू, रामकरण बैस सरपंच, हनीम बॉक्स, आबिद हुसैन, आशिक अहमद सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV