Singrauli News: जनपद पंचायत क्षेत्र देवसर के ग्राम पंचायत गन्नई के सचिव तुलसीराम यादव का गन्नई पंचायत के सचिवीय प्रभार से जिला पंचायत सीईओ ने मुक्त जनपद पंचायत सीईओ दफ्तर में अटैच कर दिया है।
यह भी पड़े: Singrauli News : इन्द्रपाल अगरिया के मौत के बाद हुआ हंगामा
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत गन्नई के सचिव तुलसीराम यादव के खिलाफ तीन महीने पूर्व ग्रामीणों ने शिकायत किया था। जहां जिला पंचायत सीईओ ने 27 अगस्त को उक्त पंचायत का सचिवीय प्रभार पोखरा ग्राम पंचायत के सचिव आलिन्द सिंह को सौंपा था।