सिंगरौली। मोरवा क्षेत्र अंतर्गत सीईटीआई कॉलोनी के समीप मकसूदन मिस्त्री के खुले गैराज में खड़े वाहनों पर एक भारी भरकम पेड़ गिर गया। जिससे वहां खड़ी एक मोटरसाइकिल समेत तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
यह घटना तब घटी जब मिस्त्री गैराज पर काम करने पहुंचा था। गनीमत रहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। बताया जाता है कि लगातार हो रही बारिश से वहां की मिट्टी काफी ढीली हो चली थी। जिस कारण पेड़ गिर पड़ा। इससे वहां खड़ी एक इनोवा कार, एस क्रॉस कार, एक पुरानी हुंडई कार समेत हीरो होंडा मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई।
ज्यादा नुकसान एस क्रॉस को पहुंचा है। जिसका बोनट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। सभी घटना को लेकर और पेड़ गिरने से हुए नुकसान के आंकलन में जुटे दिखे।