Singrauli News: किसान इस समय आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं, सरकार बेफिक्र : सुखेन्द्र

By
On:

सरकार बेफिक्र। कांग्रेसियों ने किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य दिलाने, खस्ताहाल सड़कों, बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिला एवं बालिकाओं के साथ हो रहे दुराचार सहित अन्य मुद्दों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली ग्रामीण व शहर में किसान यात्रा ट्रैक्टर के साथ निकाल महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को 18 सूत्रीय मांग पत्रों का ज्ञापन सौंपा है। जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण ज्ञानेन्द्र द्विवेदी सहित कार्यक्रम प्रभारी पूर्व विधायक मऊगंज सुखेन्द्र सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में शहर में किसानों को उनकी फसलो का उचित मूल्य दिलाने समेत अन्य मांगों व समस्याओं को लेकर ट्रैक्टर यात्रा निकालते हुये बिलौंजी में सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि प्रदेश के सत्तारूढ़ भाजपा सरकार घोटाले व भ्रष्टाचार कर रही है। साथ ही प्रदेश सरकार जन विरोधी, किसान विरोधी है। प्रदेश भर की कानून व्यवस्थ चौपट हो चुकी है।

महिलाओं व बालिकाओं के साथ अत्याचार हो रहा है। अजा, अजजा, अल्पसंख्यक वर्गो पर अत्याचार हो रहे हैं। इन मुद्दों पर सरकार पूर्णतया निष्क्रिय रही है। उन्होंने उस दौरान प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला । वही जिला अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र द्विवेदी ने प्रदेश एवं केन्द्र सरकार को आड़ेे हाथों लेते हुये कहा कि भारी वर्षा से किसानों की फसलें चौपट हो गई। किसान परेशान हैं। उनकी व्यथा सुनने वाला कोई नही है।

सड़कें भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई हैं। सरकार कुम्भकरणीय निंद्रा में है। इस दौरान पूर्व मंत्री बंशमणि प्रसाद वर्मा, अरविन्द्र सिंह सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम में अमित द्विवेदी, रामशिरोमणि शाहवाल, ज्ञानेन्द्र सिंह, सीपी शुक्ला, रमाशंकर शुक्ला, राम अशोक शर्मा, सरस्वती सिंह, सोमदेव ब्रम्ह, पार्षद अनिल बैस, रामगोपाल पाल सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद थे।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV