Singrauli News: वर्किंग मॉडल मेंं कर्थुआ, चार्ट पोस्टर में उत्कृष्ट बैढ़न ने मारी बाजी

By
On:

सिंगरौली । समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत व्यावसायिक शिक्षा के लिये जिला स्तरीय कौशल प्रदर्शनी का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट उमावि बैढ़न में डीईओ एसबी सिंह के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का उद्घाटन सहायक संचालक कविता त्रिपाठी द्वारा मां सरस्वती जी के पूजन से किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में जिला समन्वयक व्यावसायिक शिक्षा श्रीमान सिंह, आईटी समन्वयक अरुण चतुर्वेदी, आईटी सह समन्वयक राजेन्द्र धर द्विवेदी, प्राचार्य हाईस्कूल हर्रहवा एके त्रिपाठी, आरपीएस दुबे प्राचार्य हाईस्कूल शासन, प्राचार्य उत्कृष्ट उमावि बैढ़न पीएन दुबे मौजूद रहे।

सहायक संचालक ने छात्रों द्वारा लगाई गई मॉडल-प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया एवं स्कूल में पढ़ाये जा रहे व्यवसायिक शिक्षा संबंधी जानकारी ली गई। डीव्हीसी श्रीमान सिंह ने इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रदर्शनी में तीन प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें वर्किंग मॉडल , पोस्टर-चार्ट चित्रकला एवं लघु नाटिका।

सभी विधाओं में कुल 29 विद्यालयों के लगभग 150 छात्र भाग लिये। वर्किंग मॉडल में शा.हा.से. स्कूल कर्थुआ को प्रथम, शा.हा.से. स्कूल करैला द्वितीय एवं उत्कृष्ट बैढ़न को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। चार्ट-पोस्टर में उत्कृष्ट बैढ़न को प्रथम, हा.से. स्कूल गड़हरा को द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर कर्थुआ एवं करैला रहे।

लघु नाटिका में कन्या बैढ़न की टीम को प्रथम एवं सीएम राईज बरगवां को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। समापन सत्र में मुख्य अतिथि सहायक संचालक आरडी साकेत मौजूद रहे। विजेता छात्र टीम को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया एवं बधाईयां दी। प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त वर्किंग मॉडल के प्रतिभागी टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV