Singrauli Samachar : तहसीलदार पर भारी बरहट गांव के अतिक्रमणकारी

By
On:

सिंगरौली। तहसील चितरंगी क्षेत्र के ग्राम बरहट गांव के सरकारी भूमि में करीब आधा दर्जन से अधिक अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया है। सूचना मिलने एवं पटवारी के प्रतिवेदन के आधार पर तहसीलदार ने 16 अक्टूबर को नोटिस जारी कर तीन दिवस के अन्दर अतिक्रमण हटाने के लिए निदे्रशित किया था। लेकिन अतिक्रमणकारी टस से मश नही हुये हैं।

दरअसल ग्राम बरहट के मंगला प्रसाद द्विवेदी ने तहसील कार्यालय चितरंगी में शिकायत किया था कि सतई, गुड्डू, हितलाल जायसवाल, गोपाल जायसवाल, नर्वदा साहू एवं इन्द्रमणि साहू निवासी बरहट ने आराजी नम्बर 1404 रकवा 0.60 के अंश रकवा में अनावेदकों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। जहां 31 मार्च 2021 में तहसीलदार के न्यायालय द्वारा दो-दो हजार के अर्थदण्ड अधिरोपित करते हुये बेदखली आदेश पारित किया गया था। तहसीलदार के उक्त आदेश के विरूद्ध अनावेदकों ने उपखण्ड अधिकारी के न्यायालय में अपील प्रस्तुत किया गया था।

जहां 4 जनवरी 2024 को एसडीएम चितरंगी के द्वारा उक्त आवेदन पत्र को अस्वीकार कर दिया गया था। वही तहसीलदार ने 16 अक्टूबर को बेदखली नोटिस जारी कर 3 दिवस के अन्दर अतिक्रमण हटाकर तहसीलदार के न्यायालय में अवगत कराने के लिए निर्देशित किया गया था। वही आरोप है कि अभी भी अतिक्रमणकारी डटे हुये हैं और अतिक्रमणकारी सरकारी जमीन खाली करने पर अमादा नही है। आवेदक ने बताया है कि अतिक्रमणकारी तहसीलदार के आदेश का खुलेआम उलंघन किया जा रहा है।

Credit by navbharat Singrauli

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV