सिंगरौली। लंघाडोल थाना क्षेत्र के ग्राम लदबई निवासी एक बुजुर्ग को शनिवार की दोपहर कुएं में लगे मोटरपंप को चालू करते समय बिजली करंट लगने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ग्राम लदबई निवासी सोनसाय सिंह पिता स्व. बवन सिंह गोड़ कुएं पर नहाने गए हुये थे। मोटरपंप चालू कर रहे थे। तभी दाहिने हाथ में बिजली करंट लगा था और जब तक उन्हें बचाने का प्रयास करते तब तक में उनकी मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र धुर्वे हमराह के साथ घटनास्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुये पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।