सिंगरौली । बगरवां थाना क्षेत्र के गोदवाली रेलवे ट्रैक पर एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव बीती रात मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने बुजुर्ग व्यक्ति की पहचान राजलाल बैगा पिता भारानाथ बैगा उम्र 65 वर्ष निवासी बरगवां के रूप में की गई है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 9 बजे सूचना मिली कि गोदवाली रेलवे ट्रैक पर एक बुजुर्ग का छत-बिछत कटा हुआ शव पड़ा हुआ है।
घटना की खबर मिलते ही टीआई शिवपूजन मिश्रा ने पुलिस टीम रवाना किया। घटनास्थल पहुंच पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पहचान कराई । जहां राजलाल बैगा के रूप में की गई। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।