Singrauli News : जिला पंचायत प्रतिनिधि ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

By
On:

देवसर। भाजपा के वरिष्ट नेता व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि घनश्याम पाठक ने जन संपर्क कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत बभनी और बूढ़ाडाढ़ में जन संपर्क में रहा । क्षेत्रवासियों के द्वारा बभनी में ट्रांसफार्मर जलने, बूढ़ाडाढ़ में पीसीसी रोड और बिजली की समस्या के प्रति मेरा ध्यान आकृष्ट करवाया गया।

समस्याओं के निराकरण के संबंध में संबंधित अधिकारियों से संवाद किया। जिसका यथाशीघ्र निराकरण का आश्वासन मिला। साथ ही नागरिकों से देवसर को जिला बनाए जाने के संबंध में उनका सुझाव भी प्राप्त किया।

इस अवसर पर सरपंच बूढ़ाडाढ़ दिलीपधर द्विवेदी, सुरेश द्विवेदी, बद्री पाठक सरपंच बभनी अरविंद केवट पूर्व सरपंच एडवोकेट मो. इब्राहिम, पूर्व सरपंच बेचू लाल बैस, पूर्व सरपंच धनेश बैस, उप सरपंच उमेश बैगा, त्रिवेणी विश्वकर्मा एवं अन्य बड़ी संख्या में स्थानीय जन मौजूद रहे।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV