Singrauli News : अमृत नल जल के बकायादारों पर आयुक्त का कार्रवाई

By
On:

सिंगरौली। नगर निगम आयुक्त ने शहर का भ्रमण कर अमृत नल जल के फिजूल कनेक्शनों को देख नाराजगी जाहिर करते हुये कई कनेक्शनों को कटा दिया। वही बकायादारों के कनेक्शन को काट कर पानी बन्द करा दिया है। आयुक्त के इस कार्रवाई से अमृत नल जल के बकायादारों में हड़कंप मच गया है।

आज अचानक सुबह करीब 11 बजे ननि आयुक्त दया किशन शर्मा ने निगम अमला को लेकर बैढ़न के बिलौजी मे नल जल की बकाया राशि वसूलवाते हुये और सख्त हिदायत दिये कि अगर बकायेदार समय रहते पानी व मकान टैक्स वगैरह भुगतान नहीं करते है तो वैधानिक कार्यवाही की जायेगी और वही इस दौरान कई नल जल के कनेक्शन काटे गये और वही उनके द्वारा कहा गया कि जल्द से जल्द किसी भी प्रकार नगर निगम का बकाया राशि हो समय पर जमा करे और असुविधा से बचे ।

निगमायुक्त शहर का भ्रमण कर समझाइस दिया कि त्योहार वगैरह को देखते हुये सड़क को जाम न करें। अपना व्यापार करे व दुकान नाली के अंदर लगाये और शहर को साफ स्वच्छ व सुदढ़ बनाने में अपना-अपना सहयोग प्रदान करें। क्योंकि यह शहर आपका है । मौके पर ननि आयुक्त डीके शर्मा, उपायुक्त राजस्व आरपी बैस, कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, एसडीओ प्रवीण गोस्वामी, उपयंत्री पीके सिंह, एसएन द्विवेदी, विष्णु पाल सिंह, अनूप सिंह, चन्द्रमणि द्विवेदी, वार्ड प्रभारी आईपी नागर, एलके सिंह, रोहिणी उपाध्याय, जोनल इंचार्ज रोहित चौरसिया सहित निगम के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे ।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV