सिंगरौली । जिले में शीत लहर का सीतम ने सब को झकझोर दिया है। सुबह से ही सर्द हवाओं के चलने से पारा लुढ़क गया है। रात के समय बैढ़न इलाके का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री एवं चितरंगी इलाके में 3 से 4 डिग्री पहुंच रहा है। पिछले चार दिनों से जिले में कड़ाके की ठण्ड ने अलाव का सहारा लेने के लिए मजबूर कर दिया है।
दरअसल जिले में पिछले चार दिनों से सर्द हवाओं का असर दिखाई देने लगा है। आज दिन शुक्रवार को सुबह से ही करीब 15 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से सर्द हवाएं चल रही थी। वही शाम होते-होते हवाओं की दफ्तार धीरे-धीरे कम हुई। लेकिन ठिठूरन भरी ठण्ड ने सब को हाल बेहाल कर दिया है। आलम यह है कि आज दिन शुक्रवार का तापमान अधिकतम 22 डिग्री एवं न्यूनतम 6 डिग्री तक आ गया है।
वही चितरंगी, देवसर, सरई, दुधमनिया तहसील इलाके में तापमान लुढ़क गया है। आलम यह है कि ग्रामीण अंचलों में रात के समय न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री पहुंच जाने के कारण पारा भी जमने लगा है। इधर मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि शनिवार को भी कोल्ड डे रह सकता है। न्यूनतम पारा 6 डिग्री तक रहेगा। हालांकि अभी ठण्ड पूरे महीने तक पड़ने की संभावना है। इधर जिले में कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है। लेकिन नगरीय क्षेत्र सिंगरौली व नगर परिषद क्षेत्र बरगवां-सरई में अलाव की व्यवस्था भी नही की गई है।