सिंगरौली। तहसील सरई के ग्राम देवरी निवासी राजेश कुमार पनिका पिता चतुरी पनिका ने आज दूसरी बार फिर से कलेक्ट्रोरेट के जनसुनवाई में शिकायत पत्र देते हुये टीएचडीसी कोल माइन्स परियोजना के प्रमुख पर गंभीर आरोप लगाते हुये कहा कि पिड़रवाह से कोयला उत्खनन एवं परिवहन कर देवरा रेलवे स्टेशन में कोयला डंप किया जा रहा है।
जहां पट्टे की आराजी करीब 1 हेक्टेयर को अपने कब्जे में कर लिया है। बिना मेरे अनुमति के ही कोयला डंप किये जाने से मेरी खेतीबाड़ी भी चौपट हो गई है। पीडित ने कहा है कि टीएचडीसी कंपनी से बात करने पर तरह-तरह की धमकियां दी जाती हैं।