सिंगरौली। हितग्राही मूलक योजनाओं का विभागीय अधिकारी लक्ष्य के अनुरूप पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें तथा नकली खोवा, छेना, सहित मेडिकल दुकानों में नकली दवाई कि बिक्री सहित कम मात्रा में ग्राहकों को पेट्रोल डीजल देने वाले पेट्रोल पंम्पों की औचक जॉच कर विभागीय अधिकारी पालन प्रतिवेदन दिया जाना सुनिश्चित करेंगे।
उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित टीएल बैठक के दौरान कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा विभागीय अधिकारियों को दिया । साथ ही कहा कि दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुये जिले में बाहर से आने वाले मिलावटी खोवा को रोकने के उद्देश्य से जॉच दल का गठन किया गया है तथा निर्देश दिये कि संबंधित दल में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी अपने- अपने क्षेत्रा में नियमित रूप से मिठष्ठान दुकानों सहित दूध डेयरी की नियमित जाँच कर सैम्पल भी कलेक्टर कर जॉच के लिए प्रयोगशाला में भेजे।