सिंगरौली। जिले में इन दिनों कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है। इंसान किसी तरह ठण्ड से बचाव कर ले रहा है । लेकन सबसे ज्यादा दिक्कते मवेशियों को हो रही है।
बैढ़न के गनियारी 41 वार्ड में आये दिन मवेशी गाय-बैल एवं बछड़ा दम तोड़ रहे हैं। जोगिया वीर बाबा मंदिर के पास एक बछड़े की आज ठण्ड के चलते मौत हो गई।