मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के माड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम ओखरावल निवासी एक महिला कुए मे छलांग लगाकर पिछले पखवाड़ा 8 जुलाई को आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस के विवेचना के उपरांत महिला के पति, ससुर एवं सास के विरूद्ध दहेज प्रताड़ना का मामला पंजीबेंद्ध किया। पुलिस के अनुसार निर्मला साकेत पति अषोक कुमार साकेत उम्र 20 वर्ष निवासी ओखरावल ने ससुराल पक्ष के प्रताड़ना से तंग आकर 8 जुलाई के कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार मृतिका मायके पक्ष वालो ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया था। जहा पुलिस की विवेचना के अनुसार आरोप सही पाएं जाने पर मृतिका के पति, सास एवं ससुर के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 80,85, 3(5), दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 की धारा 3 एवं 4 के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियो के तलाष मे जुट गई है।