Singrauli News : किराना दुकान की आड़ में शराब एवं अवैध डीजल का चल रहा था कारोबार

By
On:

सिंगरौली। एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में थाना प्रभारी सरई उप निरीक्षक मनोज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अवैध शराब एवं अवैध डीजल बिक्री करने वालो पर कार्यवाही की है। सरई पुलिस ने अवैध कारोबारियों के कब्जे से करीब 26 हजार कीमत के डीजल व शराब जप्त की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज दिन शनिवार को भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम गजराबहरा-जमगड़ी में अलग-अलग स्थानों पर अवैध शराब व डीजल बिक्री करने की सूचना मिली। जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम जमगड़ी में मुकेश कुमार बैस पिता लाल बहादुर बैस उम्र 24 वर्ष अपने किराना दुकन में दो जरीकेन कुल 80 लीटर डीजल कीमती 7,360 रूपये अवैध रूप से बिक्री के लिए छिपा कर रखा था एवं अवैध शराब 44 पाव देशी प्लेन,

38 पाव लाल मशाला, 17 नग पावर केन, 6 बोतल बियर, 6 पाव गोवा कीमती 11030 रूपये पाये जाने पर जप्त की गई एवं ग्राम गजराबहरा में रमेश कुमार बैस पिता गंगाराम बैस उम्र 30 वर्ष ने अपने किराना दुकान की आड़ में अवैध रूप से शराब रखे 46 पाव देशी प्लेन शराब, 14 बोतल बियर, 4 पाव मैकड्रावल कुल कीमती 7020 रूपये की पाये जाने पर जप्त की है। उक्त कार्रवाई में उनि मनोज सिंह, सउनि उपेन्द्र सिंह भदौरिया, प्रआर हरिभजन सिहं कैलाश सिंह, आर ओमप्रकाश शर्मा, बबलू यादव, रिन्कू धाकड़, सदन कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

चितरंगी पुलिस ने कि शोरी अपहृता को किया दस्तयाब

दुअरा निवासी एक कक्षा 8वीं की छात्रा 26 सितम्बर की सुबह 10 बजे दवा लेने चितरंगी बाजार आई थी। लेकिन व घर नही गई 28 सितम्बर को छात्रा की मॉ ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जहां पुलिस अपराध दर्ज कर किशोरी की तलाश में जुट गई। थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुरेन्द्र यादव ने एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देश व एसडीओपी आशीष जैन के मार्गदर्शन में तलाश शुरू कर दिया। जहां आज दुअरा गांव से ही बरामद करने में सफल रही। उक्त कार्रवाई में एसआई सुरेन्द्र यादव, उनि उमेश तिवारी, आर वीर सिंह भैयालाल यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV