सिंगरौली। भाई- बहनों के अटूट प्रेम का महापर्व रक्षाबंधन पर्व पर अधिकांश लोग अपने बहनों को उपहार स्वरूप नकद, साड़ी अन्य इस तरह का उपहार देते हैं।
लेकिन एसपी दफ्तर में पदस्थ प्रधान आरक्षक आशीष बागरी ने हाथ की कलाई में रक्षा बांधने पर अपने बहनों को उपहार में हेलमेट दिया है। गौरतलब है कि रक्षाबंधन ऐसा महापर्व है जहां भाई अपने बहनों की रक्षा का संकल्प लेते हैं। बहनें भाईयों के कलाई पर रक्षा की डोर बांध उनके लम्बे आयु की कामना करती है।
रक्षाबंधन पर्व पर प्रधान आरक्षक आशीष बागरी ने बहनों से राखी बंधवाने के बाद उपहार में हेलमेट दिया है। भाई के हाथों हेलमेट पाकर बहनें काफी खुश नजर आ रही हैं।