Singrauli News : बाइक फिसली, चालक समेत दो युवक घायल, जरहा के पास हुआ हादसा

By
On:

सिंगरौली। सुलियरी से मोटरसाइकिल में सवार होकर दो युवक अपने यूपी सोनभद्र के अनपरा जा रहे थे कि माड़ा थाना क्षेत्र के जरहा मुख्य मार्ग में तेज रफ्तार के चलते मोटरसाइकिल फिसल गई। जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय बैढ़न में भर्ती कराया गया है। घायलों को बंधौरा चौकी प्रभारी ने खुद घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार

नितेश पिता बिहारी जायसवाल उम्र 25 वर्ष निवासी सोनभद्र रावर्ट्सगंज एवं पवन प्रजापति पिता कृपाशंकर प्रजापति उम्र 28 वर्ष निवासी अनपरा मोटरसाइकिल में सवार होकर लंघाडोल थाना क्षेत्र के सुलियरी से मकर संक्रांति के पर्व के अवसर पर अपने घर अनपरा रावर्ट्सगंज जा रहे थे कि बीते दिन सोमवार की अपहान्य करीब 3:30 बजे जरहा में तेज गति में होने के कारण मोटरसाइकिल फिसल गई। जहां दोनों युवको को गंभीर चोटे आई और वें घायल हो गये। इसी दौरान बंधौरा चौकी प्रभारी बीएल बंसल किसी कार्य के लिए एसपी दफ्तार आ रहे थे कि खून से लथपथ घायलो को अपने वाहन में लेकर सीधे जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर पहुंच भर्ती कराया और इलाज आरंभ होने के बाद ही एसपी दफ्तार के लिए रवाना हुये।

घायलों को परिजनों ने बताया कि बंधौरा चौकी प्रभारी ने देशभक्ति जन सेवा एवं कर्तव्य को निभाया है। यदि दोनों युवक कुछ देर तक वही पड़े रहते तो रक्तश्राव ज्यादा होने आगे कुछ भी हो सकता था।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV