सिंगरौली। जिले के विकास खण्ड चितरंगी अंतर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय बेलौही संकुल केन्द्र कन्या चितरंगी का बीते 24 जुलाई को प्राचार्य व जन शिक्षक के द्वारा निरीक्षण किया गया है।
निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शिक्षक सकुंतला सिंह बिना सक्षम अधिकारी को अवकाश स्वीकृत कराऐ बिना 15 से 24 जुलाई तक विद्यालय से अनुपस्थित रही। जिन्हें कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया।
लेकिन शिक्षिका ने जवाब निर्धारित समय पर नही दे पाई। जिसके चलते इनका कृत्य गंभीर कदाचरण के श्रेणी में पाया गया। जिन्हें जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह ने निलंबित करते हुये विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अटैच किया गया।