Singrauli News : रूट डायवर्ड करने पर दो कोल वाहनों पर हुई कार्रवाई

By
On:

सिंगरौली । निगाही मोड़ से परसौना सड़क मार्ग में कोल वाहनों के आवाजाही पर कलेक्टर ने प्रतिबंध लगा रखा है। इसके बावजूद ट्रांसपोटर खाकी वर्दी से सांठगांठ बैठा कर प्रतिबंधित मार्ग से आये दिन गुजरते रहते हैं।

बीती रात यातायात प्रभारी ने माजन मोड़ पर औचक जांच किया। जहां दो कोल वाहन माजन मोड़ मार्ग से गुजरते मिलने पर कार्रवाई करते हुये 10 हजार रूपये का समन शुल्क वसूल किया है। यातायात निरीक्षक ने माजन मोड़ में जांच किया। जहां प्रतिबंधित मार्ग से कोयला परिवहन करने वाले वाहन क्रमांक आरजे 32 जीडी 3319ए व आरजे 06 जीडी 2105 को जप्त किया जाकर मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत कार्यवाही कर 10 हजार रूपये मात्र संमन शुल्क अधिरोपित किया गया। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह, सउनि सुरेश शुक्ला, सउनि शिवेन्द्र सिंह, प्रआर उमेश बागरी सहित अन्य स्टॉफ का योगदान रहा।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV