सिंगरौली न्यूज़ ट्रक चालको से वसूली करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By
On:

जयंत बस पड़ाव में आधी रात के समय ट्रक चालको से अवैध वसूली करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कि या। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। यह कार्रवाई जयंत चौकी प्रभारी अभिषेक पाण्डेय ने एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देश एवं एएसपी, सीएसपी के मार्गदर्शन तथा विंध्यनगर टीआई अर्चना द्विवेदी के सतत् निगरानी में किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विगत कुछ दिनों से बस पड़ाव जयंत में ट्रक चालको से अवैध वसूली करने की सूचना प्राप्त हो रही थी। जिसपर लगातार पुलिस नजर बनाये हुए थी। बीते कल 31 अगस्त की दरमियानी रात्रिगस्त के दौरान सूचना मिली बस पड़ाव जयंत में एक व्यक्ति ट्रक ड्राइवरों से अवैध वसूली कर रहा है। जिसकी तस्दीक के लिए हमराह स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचा। जहां देखा कि कई ट्रको के चालक एक_ा थे तथा बोल रहे थे कि यही व्यक्ति रात में आता है और अवैध वसूली करता है। न देने पर वाद विवाद की स्थिति निर्मित करता है।

जिसे आज दिन रविवार 1 सितम्बर को आरोपी रामशंकर दूबे पिता भगवानदास दूबे उम्र 58 वर्ष निवासी बस पड़ाव जयंत के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। जिसे न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी जयंत उनि अभिषेक पाण्डेय, सउनि उत्तम सिंह, रवि गोस्वामी, प्रआर विष्णु रावत एवं आर जीवन सिंह भांटी तथा रमेश द्विवेदी की सराहनीय भूमिका रही है।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV