सिंगरौली । थाना क्षेत्र विंध्यनगर की एक महिला के साथ ज्यादती कर धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने सूचना के चन्द घंटे के अन्दर ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया ।
विंध्यनगर टीआई अर्चना द्विवेदी ने यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देश पर की है। पुलिस से मिली जानकारी केअ अनुसार थाना प्रभारी विन्ध्यनगर अर्चना द्विवेदी को एक 30 वर्षीय महिला के साथ ज्यादती होने की सचना मिलने पर तत्काल अपराध का पंजीयन कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए उप निरीक्षक संदीप नामदेव नेतृत्व में एक टीम गठित कर रवाना किया।
जहां आरोपी बुद्धसेन रजक पिता छगनूराम रजक उम्र 35 वर्ष निवसी नवजीवन बिहार सेक्टर 2 को विन्ध्यनगर कस्बा से गिरफ्तार कर आज 11 अक्टूबर को न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्रवाई में अर्चना द्विवेदी, उनि शीतला यादव, संदीप नामदेव, सउनि रमेश प्रजापति, संतोष साकेत, प्रआर पंकज सिंह, नूर आलम, रूक्मिणी तिवारी, आर समीर धुर्वे, राहुल खजुरिया का सराहनीय योगदान रहा।