Singrauli News : डीजल एवं बैट्री चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By
On:

सिंगरौली। पुलिस चौकी सासन के समीपी सिद्धिकला आजाद मोड़ सड़क के किनारे खड़े एक हाईवा वाहन से पिछले दिनों 26 जुलाई की रात में अज्ञात चोरो ने बैट्री डीजल पार कर दिया था। ट्रक चालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरो के विरूद्ध अपराध दर्ज कर चौकी प्रभारी प्रियंका मिश्रा ने इसकी जानकारी एसपी निवेदिता गुप्ता को देते हुये पुलिस टीम गठित कर अज्ञात चोरो के तलाष में जुट गई।

पुलिस के अनुसार सिद्धिकला आजाद मोड़ के किनारे हाईवा वाहन क्रमांक यूपी 65 बीटी 3898 को चालक तिलकधारी सिंह खड़ा कर कही चला गया। दूसरे दिन 27 जुलाई की सुबह 6 बजे हाईवा वाहन को लेने आया और स्ट्राट करने लगा तो देखा कि बैट्री एवं डीजल टंकी का ताला टूटा था। दोनो बैट्री और कई लीटर डीजल गायब था।

घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरो के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 303 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलास शुरू कर दी जहा विवेचना के दौरान पुलिस को अहम सुराग मिले जिसमें आरोपी बंषबहादुर बैस पिता अम्बिका प्रसाद बैस उम्र 28 वर्ष निवासी हर्रहवा वा उसी के सहयोग एक बाल अपचारी को संदेह होने पर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई आरापियों के कब्जे से दोनो बैट्री एवं डीजल बरामद कर प्रयुक्त मोटरसायकल को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार करते हूये न्यायालय में पेष किया गया।

जहा से आरोपी वंषबहादुर को जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी एसआई प्रियंका मिश्रा, एएसआई संतोष कोल, प्रधान आरक्षक बलराज सिंह, हेमराज पटेल, आरक्षक राजकुमार शाक्य, मुकेष पटेल एवं जीतेन्द्र सिंह भूमिका सराहनीय रही है।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV