Singrauli News : गांजे के लहलहाते पौधों के साथ आरोपी गिरफ्तार

By
On:

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शासन चौकी प्रभारी ने क्षेत्र के ग्राम बसौडा महुअहवा टोला में कार्यवाही करते हुए गांजे के लहलहाते पौधों के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा गांजे के पौधे अपने घर के आंगन में लगाए गए थे।

प्राप्त जानकारी अनुसार शासन चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रियंका मिश्रा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम बसौडा में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से गांजे के पौधे घर के आंगन में लगाए गए हैं। जिसकी सूचना उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। तत्पश्चात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा एवं सीएसपी पी एस परस्ते के मार्गदर्शन व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह परिहार के सतत निगरानी में उपनिरीक्षक व उनकी टीम ने ग्राम बसौडा में रेड कार्यवाही कर आरोपी रमाकांत केवट पिता विश्वनाथ केवट उम्र 45 वर्ष के घर से करीब 30 हजार कीमत के 4 किलो 98 ग्राम वजनी दो गांजे के पौधे बरामद कर आरोपी के विरुद्ध 8/20 (ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

उक्त कार्रवाई में निरीक्षक अशोक सिंह परिहार के नेतृत्व में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रियंका मिश्रा के साथ सहायक उपनिरीक्षक विजय अग्निहोत्री, प्रधान आरक्षक अमित जायसवाल, संतोष साकेत, मोहम्मद कौसर एवं आरक्षक मुनेंद्र मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV