सिंगरौली 16 वर्षों से फरार एक स्थायी वारंटी को विंध्यनगर पुलिस ने पड़ोसी राज्य यूपी सोनभद्र के शक्तिनगर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में विंध्यनगर टीआई अर्चना द्विवेदी व उनकी पुलिस टीम ने की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विन्ध्यनगर पुलिस द्वारा स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटी की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान 6 अक्टूबर को थाना विन्ध्यनगर में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि स्थाई वारंटी सूरज बंशल पिता बब्बू बंशल उम्र 24 वर्ष निवासी गहिलगढ़ पश्चिम का शक्तिनगर से अपने घर तरफ पैदल ही आ रहा है।
जिसको पकड़ने के लिए तत्काल एक टीम भेजी जाकर सूरज बंशल को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे जिला जेल भेजा गया है। विदित हो कि आरोपी वारंटी के विरूद्ध वर्ष 2018 में अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था जो पेशी पर उपस्थित नहीं हो रहा था और पंजाब में रहकर मजदूरी करता था।
जहां पुलिस को सूचना मिली कि उपरोक्त वारंटी नवरात्रि के समय अपने घर आया हुआ है। जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक अर्चना द्विवेदी, एएसआई सुनील दुबे, प्रआर पंकज सिंह, आर भोले लोधी, अमलेश सिंह का सराहनीय योगदान रहा।