सिंगरौली न्यूज़ : किशोरी के साथ दुराचार करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

By
On:

सिंगरौली न्यूज़ । पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में थाना प्रभारी गढ़वा अनिल कुमार पटेल कि सतत् निगरानी में चौकी प्रभारी खेलन सिंह करिहार व पुलिस टीम ने फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता- मृतिका उम्र 16 वर्ष निवासी चौकी बगदरा के साथ आरोपी विरेन्द्र कुमार पनिका पिता सियाराम पनिका उम्र 26 वर्ष निवासी नदमनिया के द्वारा शादी का झांसा देकर अनैतिक कार्य किया। जहां पुलिस चौकी – बगदरा थानाः- गढ़वा, शिलाः- सिंगरौली (म.प्र.) पीड़िता गर्भवती हो जाने पर आरोपी ने दवा खिला दी। जिससे ईलाज के दौरान पीड़िता की मृत्यु हो गई।

जिस पर महिला थाना सिंगरौली में धारा 376, 376 (2) एन, 313, 511 भादवि 5 एल (5,6) आई पास्को एक्ट दर्ज किया गया था। जिसकी विवेचना चौकी बगदरा से की जा रही थी। उक्त कार्रवाई में निरी अनिल कुमार पटेल, उनि खेलन सिंह करिहार, आर तरवर लोधी, विकास मौर्या, गौरव यादव चौकी बगदरा व साइबर सेल टीम की सराहनीय योगदान रहा।

सिंगरौली न्यूज़ : पार्षद पति ने दी धमकी तो एएसआई ने खुद फाड़ी वर्दी, फेंकी टोपी

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV